चार साहेबजादो की याद में पलवल में निकाली गई शोभा यात्रा
पलवल
पलवल में आज वीर बलिदान दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जंगेश्वर मंदिर से न्यू कालोनी पलवल स्थित गुरूद्वारा साहेब तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के कई समाजिक संस्थाओ ने भाग लिया। शोभा यात्रा में सबसे आगे पांच प्यारे चल रहे थे उसके पीछे स्कूलों के बच्चे और महिलाए चल रही थी। बता दें कि गुरू गोबिंद सिंह के चार साहेबजादों की कुर्बानी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्ही का अनुसरण करते हुए आज चार साहेबजादों की कुर्बानी को देखते हुए नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ जंगेश्वर मंदिर शहर से हुआ और समापन गुरूद्वारा साहेब न्यू कालोनी पलवल में किया गया। जहां गुरू का लंगर भी बरताया गया।