10 दिसम्बर को शहीद सूबेदार हितेश सहरावत की गांव गहलब में होगी श्रद्धांजलि सभा

10 दिसम्बर को शहीद सूबेदार हितेश सहरावत की गांव गहलब में होगी श्रद्धांजलि सभा

पलवल
लेह लद्दाख में शहीद हुए सूबेदार हितेश सहरावत की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव गहलब में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए शहीद हितेश सहरावत के पिता हेमी फौजी ने बताया कि गांव गहलब स्थित शहीद स्मारक के निकट हितेश सहरावत की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगी। गौरतलब है कि 29 नवंबर को ड्यूटी के समय हृदयगति रुकने के कारण हितेश सहरावत लेह लद्दाख में शहीद हो गए थे। 30 नवंबर को शहीद हितेश सहरावत के पैतृक गांव गहलब में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था। पिता हेमी फौजी ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।