सुशासन दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय पलवल में कार्यशाला का हुआ आयोजन
पलवल
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला की अध्यक्षता में आज भाजपा जिला कार्यालय में 'सुशासन दिवस' को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से हरेंद्र पाल राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व विधायक जगदीश नायर, मनोज रावत, आशा भारद्वाज, मेहरचंद गहलोत, सोनू गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन जिला महामंत्री दिनेश कौशिक और जयराम प्रजापत ने किया।
सुशासन दिवस के जिला संयोजक हरेंद्र पाल राणा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को सुशासन के प्रति जागरूक किया जाएगा। पूर्व विधायक जगदीश नायर ने अटल जी को याद करते हुए उन्हें एक मर्यादा पुरुष बताया। उनकी बनाई योजनाएं आज भी देश के विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सुशासन सप्ताह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता होने के साथ-साथ एक प्रखर कवि भी थे। वे एक ऐसे दीपक थे जो गरीब की झोंपड़ी में रोशनी फैलाते थे। जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने सभी कार्यकर्तागणों का आने पर आभार व्यक्त करते हुए अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इसी कड़ी में जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की रथ यात्रा पलवल जिले में प्रवेश करेगी जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अटल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए अंत्योदय और सुशासन के संकल्प को दोहराना है। इस मौके पर मुख्य रूप से जगमोहन गोयल, ईश्वर सिंह, राकेश चौहान, दिनेश भाटी, प्रवीण ग्रोवर, महेश जाखड़, नरेंद्र नंबरदार, जिला मीडिया प्रभारी सागर चौहान, जिला सचिव एकता, आईटी प्रमुख मोनू शर्मा, सुनील ठेकेदार, प्रेमराज तंवर, हरदेव पाठक, जगवीर चौहान, पवन पुनिया, ज्योति प्रकाश, लखन सौरोत, गौरव मंडल अध्यक्ष सोनू डागर, देवेंद्र गुप्ता, अजब सिंह, देवेंद्र जाखड़, ओमवीर, देवदत्त, गजराज, यतेंद्र, दिनेश, सौरभ सिंगला, हुकम, दीपक व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।