आई.टी.आई. पलवल में 17 अक्टूबर तक ले सकते हैं दाखिला

आई.टी.आई. पलवल में 17 अक्टूबर तक ले सकते हैं दाखिला
💡
प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा ऑन द स्पॉट एडमिशन

पलवल
आई.टी.आई. पलवल में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश तिथि 10 अक्टूबर 2025 से बढ़कर 17 अक्टूबर कर दी गई है। इस अवधि में ऑन द स्पॉट एडमिशन की सुविधा मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज संस्थान में जमा करें। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से प्रवेश प्रक्रिया (दाखिला) प्रारंभ की जाएगी। यह उन सभी अभ्यर्थियों जो अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, के लिए अंतिम अवसर है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए आई.टी.आई. पलवल के कार्यालय से कार्य समय में संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिले सिंह ने दी।