राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छांयसा में अंग्रेजी प्रवक्ता साजिद हुसैन का किया गया सम्मान समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छांयसा में अंग्रेजी प्रवक्ता साजिद हुसैन का किया गया सम्मान समारोह

पलवल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छाँयसा में साजिद हुसैन अंग्रेजी प्रवक्ता का बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन दिनेश शर्मा जे बी.टी अध्यापक ने किया। बताया गया कि साजिद हुसैन बहुत ही अनुशासन प्रिय, परिश्रमी, अपने विषय के विशेषज्ञ है। उन्होंने छाँयसा गाँव में केवल शिक्षा में ही नही बल्कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिये भी विशेष योगदान दिया। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने के लिए सैकड़ो बच्चों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय में बच्चों की तादाद बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर आस-पास के क्षेत्रों से बच्चों को विद्यालय में दाखिल कराया। अनेक प्रतियोगिता में बच्चों ने परचम लहरवाया। इस अवसर पर सैकड़ो अध्यापक व ग्रामीण वासी इस समारोह में भाग लिया। सभी ने उपहार देकर साजिद हुसैन अंग्रेजी प्रवक्ता को सम्मानित किया गया। साजिद हुसैन अब मलोखड़ा सीनियर सेकेन्डरी स्कूल खण्ड हथीन में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस विद्यालय में भी उसने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान व बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे है। इस अवसर पर जक्की अहमद प्रवक्ता, अरसद, प्रवक्ता प्रधानाचार्य सविता जैन, जान मो० हैड मास्टर, वहीद अहमद टीजीटी उर्दू, मुकेश कु‌मार टीजीटी, रवीन्द्र दीक्षित टी.जी.टी, डा० सकील, एसएमसी प्रधान डा०अब्दुल करीम, पूर्व एसएमसी प्रधान मुस्ताक, अनिल मास्टर व सैकड़ो ग्रामीण व गाँव के मौजिज लोग व विद्यार्थी उपस्थित थे।