निरंतर प्रभु की सेवा और प्रार्थना से ईश्वर की प्राप्ति संभव है - स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

पलवल
बीती रात को जवाहर नगर कैंप स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। दोपहर को स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज को गाजे बाजे के साथ स्वामी सर्वानंद चौक से मंदिर तक लाया गया। तीन दिन चलने वाले वार्षिकोत्सव की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता अशोक सरदाना ने बताया कि स्वामी सुमित जी की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने प्रथम दिवस पर अपने प्रवचनों में कहा कि जिस प्रकार दूध को रगड़ने से घी निकलता है उसी प्रकार निरंतर प्रभु की सेवा और प्रार्थना करने से एक दिन ईश्वर की प्राप्ति भी संभव है। प्रभु तो केवल भाव के भूखे है। वार्षिकोत्सव के पहले दिन पूर्व मंत्री करण दलाल की धर्मपत्नी ज्योति दलाल, पूर्व पार्षद संजय छाबड़ा सहित कई गणमान्य लोगों ने स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का पलवल आने पर स्वागत किया।