साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार - वरुण सिंगला
पलवल
साईबर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। पलवल पुलिस द्वारा साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतू पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना होगा। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।