कन्या भ्रूण हत्या विषय पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
पलवल
जिला अस्पताल पलवल के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औरंगाबाद के अधीन गांव सेवली में एक कन्या भ्रूण हत्या विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव सेवली से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर के सहयोग से गांव की उन महिलाओं के लिए जो किसी न किसी तरीके से गर्भवती महिलाओं के कॉन्टैक्ट में रहती हैं, के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर उपकेंद्र सेवली से सीएचओ डॉ जितेंद्र, एमपीएचडब्ल्यू कुमरवती एमपीएचडब्ल्यू मेल पृथ्वी सिंह कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औरंगाबाद से परिवार कल्याण विस्तार शिक्षक कपिलदेव ने भाग लिया। वह सभी महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया व निम्न विषय पर उनका ध्यान केंद्रित किया। गर्भवती महिला को बेटे का आशीर्वाद न दे करके जच्चा और बच्चा स्वस्थ रहेगा का आशीर्वाद देने के लिए बोला गया। कन्या के जन्म पर माता को बेटे की भांति स्नेह पूर्ण व्यवहार करने के लिए बोला गया। बेटियों को बेटों की भांति परवरिश के लिए बोला गया कि बेटों और बेटियों में कोई भेद भाव न हो। बेटी की पढ़ाई पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बोला गया। बेटी की शादी में अपने पारिवारिक स्थिति अनुसार खर्च करने पर जोड़ दें।