ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलवल द्वारा 24 अगस्त को होगा रक्तदान व आई चेकअप कैंप

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलवल द्वारा 24 अगस्त को होगा रक्तदान व आई चेकअप कैंप

पलवल
ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलवल द्वारा ओम शांति ज्ञान योग मंदिर ब्रह्मा कुमारीज न्यू सोहना रोड पलवल शाखा पर आदरणीय दादी प्रकाशमणि के 18 समृद्धि दिवस के उपलक्ष में पूरे विश्व में ब्रह्मा कुमारीज की सोशल विधि द्वारा रक्तदान शिव अभियान के अंतर्गत 24 अगस्त सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रक्तदान कैंप आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई ने बताया जिसका उद्घाटन उपयुक्त पलवल करेंगे अन्य गणमान्य व्यक्ति इसमें उपस्थित रहेंगे। सभी शहर निवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप रक्तदान करके महापुन्य का कार्य करें।
सेंट्रल संचालिका राज दीदी ने कहा कि रक्तदान महादान है, गुप्त रूप से हम किसी न किसी को दान देते हैं। किसी न किसी की भी एक बूंद रक्त से भी जिंदगी बच जाती है। इसलिए रक्तदान बहुत जरूरी करना चाहिए इससे हमारे रक्त में भी परिवर्तन होता है पुराने की जगह नया बन जाता है तथा हमारे शरीर भी निरोगी रहता है। समय-समय पर रक्तदान करने से हम अनेक पुण्य के भागीदारी बन जाते हैं।