मोबाइल लूट मामले में कैंप थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मोबाइल लूट मामले में कैंप थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी कृष्ण उर्फ मोटा

पलवल
थाना कैंप पलवल पुलिस ने मोबाइल लूट वारदात में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र राजेन्द्र उर्फ मोटा निवासी लालपुर थाना कोसीकला जिला मथुरा यूपी के रूप में हुई है।
थाना कैंप पलवल प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि प्रवीण आहुजा निवासी राधेश्याम कालोनी पलवल ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार जब वह कैम्प बाजार से सर्विस रोड रिलाईस मार्ट से आगे पैदल चलकर अपने साथी राजकुमार पत्रकार से बात चल रही थी। तभी पीछे से कैम्प की तरफ से आते मोटर साईकिल पर सावर दो लड़को ने उसका मोबाईल छीन कर फरार हो गये। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया तथा साइबर तकनीकी की मदद से छीने गए मोबाइल को खरीदने वाले आरोपी मनीष निवासी गांव रायपुर थाना कैम्प पलवल को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना बतलाया है जो वारदात में फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।