पंजाबी धर्मशाला पलवल में 11 जुलाई को दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए लगाया जायेगा मापतोल शिविर

पंजाबी धर्मशाला पलवल में 11 जुलाई को दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए लगाया जायेगा मापतोल शिविर

पलवल
न्यू कॉलोनी पलवल स्थित पंजाबी धर्मशाला में दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से एडिप और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत मापतोल शिविर का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा। इस शिविर में पलवल जिले के किसी भी खण्ड के दिव्यांग जन तथा बीपीएल कार्ड धारक वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण कर सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एल्मिको के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12 जुलाई, प्रजापति चौपाल औरंगाबाद में 14 जुलाई, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पृथला में 15 जुलाई, छठ का चौक चौपाल चांदहट में 16 जुलाई, अंबेडकर भवन रसूलपुर में 17 जुलाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में 18 जुलाई, सरपंच की बैठक दीघोट में 19 जुलाई, राजकीय विद्यालय बागपुर में 21 जुलाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर 22 जुलाई, और नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम पलवल में 23 जुलाई को मापतोल शिविर का आयोजन किया जाएगा।