डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाटक व नृत्य द्वारा बताई गणेश महोत्सव की महत्ता

पलवल
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, पलवल में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से कक्षा छठी तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। छोटे - छोटे बच्चों ने सुविचार, कविता, नाटक व नृत्य द्वारा गणेश जी के जीवन से परिचित कराया । कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों ने चावल, पत्ते ओर मिट्टी द्वारा गणेश जी की प्रतिमाएं बनाईं व सजाईं। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को बताया कि हमें गणपति जी के जीवन से यह सीख लेनी चाहिए कि हमें अपने माता-पिता को सर्वोच्च मानना चाहिए। अपने कर्तव्यों का निडर होकर पालन करना चाहिए। जीवन में आई कठिनाइयों का डटकर सामना करना चाहिए।