कांग्रेस ने बिजेन्द्र आर्य को पुनः बनाया अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश सचिव
पलवल
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए बिजेन्द्र आर्य को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। नियुक्ति पर बिजेन्द्र आर्य ने आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती और समाज की सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह दायित्व उन्हें पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, अनुसूचित जाति विभाग के नेशनल चेयरमैन राजेंद्रपाल गौतम, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सहप्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रदेश अध्यक्ष (स्ष्ट विभाग) मनोज बागड़ी, हथीन विधायक मोहम्मद इसराइल तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष पलवल नेत्रपाल आधाना के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ है।