राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडकोला में डिप्लोमा दाखिले के लिए 8 अगस्त को होगी काऊसिलिंग
पलवल
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडकोला में डिप्लोमा स्तर की पढ़ाई के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। संस्थान के पॉपुलर कोर्सेज जैसे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इंजीनियरिंग और मैकेनिकल में ज्यादातर सीटें पहले ही भर चुकी हैं। हालांकि कुछ तकनीकी कोर्सेज में अभी भी सीमित संख्या में सीटें खाली हैं जिन पर अब संस्थान स्तर पर मैनुअल काउंसलिंग के जरिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि 6 अगस्त को मेरिट जारी होने के बाद 7 और 8 अगस्त को खाली सीटों पर मैनुअल काउंसलिंग होगी और 7 अगस्त को आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी व 8 अगस्त को बची हुई सीटें पर बिना किसी रिजर्वेशन के सीटों का बंटवारा किया जाएगा। छात्रों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर संस्थान में उपस्थित हों।