पलवल में वर्षा से हुए नुकसान को लेकर 31 अगस्त तक खोला गया ई - क्षतिपूर्ति पोर्टल

पलवल
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारी वर्षा और जल भराव के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 31अगस्त तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मानसून ऋतु 2025 के दौरान पलवल जिला में भारी वर्षा व जलभराव की घटनाओं के कारण खरीफ फसलों में हुए नुकसान के दावों को अपलोड करने के लिए प्रभावित गांवों और किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल आगामी 31 अगस्त 2025 तक खोलने का निर्णय लिया गया है।