शुगर मिल के सुचारू संचालन के लिए मिल में गन्ना लेकर आएं किसान

शुगर मिल के सुचारू संचालन के लिए मिल में गन्ना लेकर आएं किसान
💡
प्रबंध निदेशक द्विजा ने गन्ना किसानों से गन्ना आपूर्ति करने का किया आह्वान

पलवल
सहकारी चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक द्विजा ने बताया कि किसानों के अनुरोध पर पलवल चीनी मिल का पिराई सत्र गत 28 नवंबर 2025 को प्रारंभ किया जा चुका है, लेकिन 2 दिसंबर को प्रात: 8 बजे मिल में गन्ने की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण पिराई कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा। चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक द्विजा ने जिला के गन्ना किसानों से आह्वान किया है कि वे चीनी मिल द्वारा जारी की गई पर्ची के अनुसार समय पर साफ-सुथरा व उसी किस्म के गन्ने जिसकी पर्ची जारी की गई है की आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि मिल के पिराई सत्र में गन्ने की कमी की स्थिति उत्पन्न न हो और शुगर मिल का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।