पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने स्व. जयपाल गौतम के निधन पर जताया शोक

पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने स्व. जयपाल गौतम के निधन पर जताया शोक

पलवल
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित पूर्व एमएलए फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, देवेंद्र चौहान, विधायक रघुवीर तेवतिया के पुत्र वरुण तेवतिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के आवास पर पहुंचकर उनके दादा स्वर्गीय जयपाल गौतम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने खेल मंत्री गौरव गौतम सहित शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि स्वर्गीय जयपाल गौतम एक सरल विनम्र और समाज सेवी व्यक्ति थे। वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। जिन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पण के साथ अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने क्षेत्र में सदैव आपसी भाईचारे, सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देने का काम किया। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।