रोटरी क्लब पलवल परिवार व आर्य समाज कैम्प के सौजन्य से लगाया जाएगा निशुल्क जांच शिविर

रोटरी क्लब पलवल परिवार व आर्य समाज कैम्प के सौजन्य से लगाया जाएगा निशुल्क जांच शिविर

पलवल
रोटरी क्लब, पलवल परिवार एवं आर्य समाज, जवाहर नगर कैम्प के सौजन्य से निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है। ये जानकारी देते हुए रोटरी क्लब, पलवल के प्रधान पराग चुटानी ने बताया कि ये निशुल्क जांच शिविर रविवार 14 दिसम्बर को 11 बजे आर्य समाज मंदिर, जवाहर नगर कैम्प पलवल में लगाया जायेगा। इस जांच शिविर में मारेंगो एशिया अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा हडडी एवं जोड़ रोग की जांच एवं सामान्य दवा, ई.सी.जी., ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं नेत्र रोगों की जांच की जाएगी। इस जांच शिविर को सफल बनाने में पराग चुटानी, अमित खन्ना, जयप्रकाश आर्य, प्रकाश चौधरी, आनन्द,अनूप पराशर पूरे ज़ोरोंशोरो से लगे हुए हैं।आप सभी से निवेदन है कि इस जाँच शिविर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें और फायदा उठाये।