गौरव गौतम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, करण दलाल की याचिका पर हाईकोर्ट की कार्यवाही पर स्टे
पलवल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पलवल विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी पर धर्म के नाम पर वोट मांगने को लेकर हाईकोर्ट में जारी याचिका पर रोक लगाई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बड़ा झटका लगा है, वहीं करन सिंह दलाल और गौरव गौतम केस में हाई कोर्ट की कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी गई है। वहीं नवंबर में हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौरव गौतम की दलील को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसको लेकर एक और अपील सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर हाई कोर्ट में जारी सुनवाई पर रोक लगाई। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। वहीं भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है इनका उद्देश्य केवल इतना है फूट डालो और राज करो, वही काफी लंबे अरसे के बाद पलवल विधानसभा चुनाव में गौरव गौतम की जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खेल मंत्री के पद से सुशोभित किया है। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि पलवल में आप बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जा रहे हैं। कांग्रेस के राज में लोगों पर झूठे मुकदमे और उनको डरा धमका कर राजनीतिक करने जैसे प्रोपगंडा से आप लोगों को राहत मिली है। अब लोग स्वच्छ और शांति की जिंदगी की जीते हुए भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल को बेहतर बताते हुए नजर आ रहे हैं।