16 सितंबर को होगी गौरव गौतम बनाम करण सिंह दलाल केस की सुनवाई

16 सितंबर को होगी गौरव गौतम बनाम करण सिंह दलाल केस की सुनवाई

पलवल
आज की तारीख में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल द्वारा हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के खिलाफ दायर चुनावी याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है।भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम के वकील ने बहस में असमर्थता जताई, जिसके बाद अदालत ने अगली तारीख 16 सितंबर 2025 तय की है। यह मामला फिलहाल राजनीतिक हल्कों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पलवल के विधायक व हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता करण सिंह दलाल ने दायर इलेक्शन पिटिशन में इलेक्शन की करप्ट प्रैक्टिस का आरोप लगाया था। धर्म के नाम पर वोट मांगने को आधार बनाते हुए करण सिंह दलाल ने याचिका दायर की हुई थी। जिसमें 26 अगस्त को लंबी बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने 28 अगस्त की तारीख दी थी और आज 28 अगस्त को अदालत ने अगली तारीख 16 सितम्बर 2025 दे दी है।