इनसो सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी इनसो दिवस

इनसो सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी इनसो दिवस
प्रवीन डूडी, जिला प्रवक्ता जेजेपी पार्टी

पलवल
जेजेपी पार्टी की ओर से छात्र इकाई इनसो का 23वां स्थापना दिवस मंगलवार 5 अगस्त को हरियाणा भर में सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत मांदकोल गांव में स्वस्थ्य शिवर लगा कर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रवक्ता प्रवीन डूडी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसी बांगड़ व दिनेश डागर व मोहसिन चौधरी रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सोरोत व इनसो के पूर्व अध्यक्ष मोहित कौशिक व जिले के सभी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।