27 सितंबर तक खोली गई है वन टाइम सेटलमेंट योजना 2025 - संयुक्त आयुक्त अरुणा सिंह
फरीदाबाद
फरीदाबाद आबकारी एवं कराधान विभाग फरीदाबाद की संयुक्त आयुक्त अरुणा सिंह ने बताया कि आगामी 27 सितंबर तक वन टाइम सेटलमेंट योजना 2025 के अंतर्गत आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा सभी पंजीकृत करदाताओं के लिए खोली गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतिम चरण में व्यापक जागरूकता व त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए फरीदाबाद स्थित विभागीय कार्यालय 27 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन दो घंटे अतिरिक्त (शाम 7 बजे तक) खुले रहेंगे। उन्होंने करदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे ओटीएस-2025 के अंतर्गत अपने लंबित देयों का निपटान करने के लिए इन अंतिम तीन दिनों का जरूर लाभ उठाएं। त्वरित मार्गदर्शन और स्थल पर ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क पूर्णत: कार्यशील है। संयुक्त आयुक्त अरुणा सिंह ने बताया कि ओटीएस आबकारी एवं कराधान भवन, सेक्टर-12, फरीदाबाद में अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 तक सामान्य कार्यालय समय शाम 7 बजे तक दाखिल कर सकते हैं।