सेवानिवृत्ति पर संयुक्त निदेशक रमेश बंसल को दी विदाई
पलवल
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कार्यरत लेखा परीक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश बंसल और अधीक्षक पद पर कार्यरत जयंत शर्मा बुधवार को अपने पदों से सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में विदाई दी गई और उनके सुखद भविष्य की कामना भी की गई। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने संयुक्त निदेशक रमेश बंसल और अधीक्षक जयंत शर्मा को सम्मानित किया और जीवन के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद में निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्त होने पर पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ को भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि किसी भी संस्थान को सफलता के शीर्ष पर पहुंचाने में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान होता है। संस्थान सबके सहयोग से आगे बढ़ता है। उन्होंने संयुक्त निदेशक रमेश बंसल के कार्यकाल की सराहना की और भविष्य में समाज के विकास में योगदान का परामर्श भी दिया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदा किया। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि कार्यकाल को सफ़लता पूर्वक पूर्ण करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में संयुक्त निदेशक रमेश बंसल व अधीक्षक जयंत शर्मा के योगदान की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी। अपनी सेवानिवृत्ति पर संयुक्त निदेशक रमेश बंसल ने कहा कि निष्ठापूर्वक कार्य करना मेरी प्राथमिकता में रहा है और आज कार्यकाल पूर्ण होने पर संतोष का भाव है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने कहा कि वह हमेशा एसवीएसयू की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे। जयंत शर्मा ने भी सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। ऑडिटर नितेश, अरुण और अंकुश ने विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक रमेश बंसल को सम्मानित किया। अकाउंट डिपार्टमेंट की ओर से मुख्य लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक कुलसचिव प्रवीण कुमार और अकाउंटेंट मुकेश कुमार ने सम्मान किया। मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता ने भी संयुक्त निदेशक रमेश बंसल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह, ग्रीन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील गर्ग, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार, इरा की निदेशक चंचल भारद्वाज, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, सोमबीर सिंह, ओएसडी संजीव तायल, एसडीओ नरेश संधू, धीरज कम्बोज एवं ऑडिट विभाग तथा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।