शासन वा प्रशासन की शह पर गांव सुल्तानपुर में अवैध खनन जोरों पर - करन सिंह दलाल
पलवल
पूर्व मंत्री करन सिंह दलाल ने आज वीरवार को प्रेस वार्ता कर सुल्तापुर गांव में अवैध रेती खनन के आरोप लगाए। उन्होंने कहा की शासन और जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और ग्राम पंचायत को पिछले दो सालों से करोड़ों का नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा सभी शर्तों को ताक पर रख कर खनन का कार्य किया जा रहा है। खनन की शर्त के अनुसार 3-4 फुट ख़ुदाई करने की शर्त को ताक पर रखकर 10 से 15 फुट खुदाई की जा रही है और जो ख़ुदाई आबादी क्षेत्र से 1से 2 किलोमीटर दूरी होनी चाहिए वो गांव से केवल 100 मीटर दूरी पर इर 25-30 फुट गहरी की जा रही है, जिससे गाँव पर बाढ़ का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है। यदि इस मामले में कारवाई नहीं हुई तो वो ग्राम पंचायत के साथ ngt में इसकी शिकायत करेंगे ओर उनको अवगत करायेंगे कि नियमों को ताक पर रखकर यह अवैध खनन हो रहा है।