केसीएम के संगीत शिक्षक व पूर्व छात्र का वॉइस ऑफ पंजाब-16 में हुआ चयन
पलवल
केसीएम स्कूल्स के पूर्व छात्र व वर्तमान शिक्षक ऋतिक दुआ का चयन प्रसिद्ध संगीत रियलिटी शो वॉइस ऑफ पंजाब-16 में हो गया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है। छात्र जीवन से लेकर शिक्षक बनने और अब एक प्रतिष्ठित नेशनल रियलिटी शो तक पहुंचने की उनकी यह यात्रा संघर्ष, कड़ी मेहनत और अटूट लगन की प्रेरणादायक मिसाल है। आज वे जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने ऋतिक को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों को दर्शाती है।