मानव सेवा समिति पलवल द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को किये जर्सी एवं जूते वितरित

मानव सेवा समिति पलवल द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को किये जर्सी एवं जूते वितरित

पलवल
लगातार जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित मानव सेवा समिति ने अपना छठा जर्सी एवं जूते वितरण कार्यक्रम सरकारी प्राइमरी विद्यालय धोलागढ़ में आयोजित किया, जिसमें 100 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सी एवं जूते वितरित किए गए जिसमें हरियाणा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजय मंगला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे!
समिति हर वर्ष स्कूलों में जर्सी जूते, जुराब वितरण, एवं जहां जो भी जरूरत होती है उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है। समिति द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने संस्था को धन्यवाद दिया। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मानव सेवा समिति की अध्यक्षा सीता वर्मा ने कहा है कि सदस्यता शुल्क बहुत कम होने के बावजूद मानव सेवा समिति अपनी समर्थ से ज्यादा हर वर्ष समाज के दानी सज्जनों के सहयोग से ही इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट एवं इतने सारे कार्यक्रम कर पाती है। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जो भी दानी सज्जन हमारा सहयोग करते हैं, उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज के कार्यक्रम में वेद प्रकाश दीक्षित, चित्रा मंगला, जयश्री जिंदल एवं शुभलता शर्मा उपस्थित रहीं।