मानव सेवा समिति पलवल ने जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को की जर्सी वितरित
पलवल
लगातार जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित मानव सेवा समिति ने आज अपना पांचवा जर्सी वितरण कार्यक्रम सरकारी माध्यमिक विद्यालय धामाका में आयोजित किया। जिसमें 70 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। समिति हर वर्ष स्कूलों में जर्सी वितरण, जूते वितरण जुराब वितरण, एवं जहां जो भी जरूरत होती है, उसे जरूरत को पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है।समिति द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने संस्था को धन्यवाद दिया। निश्चल तरीके से बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए भाव, गीत, स्लोगन एवं हमारे प्रोग्राम के लिए उनके द्वारा व्यक्त किए गए उनकी भावनाओं ने हम सभी को गदगद कर दिया। मानव सेवा समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा ने कहा है कि सदस्यता शुल्क बहुत कम होने के बावजूद मानव सेवा समिति अपनी समर्थ से ज्यादा बड़े-बड़े कार्य समाज के दानी सज्जनों के सहयोग से हर वर्ष करते हैं। हमारा अगला कार्यक्रम कल प्राइमरी सरकारी माध्यमिक विद्यालय धोलागढ़ में होना है जिसमें जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सी एवं जूते वितरित किए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में मोनिका सिंगला, कृष्णा सिंह, वेद प्रकाश दीक्षित, राजेश अरोड़ा, यतिन कालड़ा, संगीता गर्ग, डॉक्टर सुरेंद्र भारद्वाज, जयश्री जिंदल, प्रेम भारद्वाज उपस्थित रहे।