गरिमामय अंदाज में मनाया जाएगा शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस

गरिमामय अंदाज में मनाया जाएगा शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस

पलवल
शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी की गवर्निंग बाडी की बैठक में आगामी 17 अगस्त को शहीद मदनलाल धींगड़ा जी का शहीदी दिवस गरिमामय तरीके के मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन शहीद धींगड़ा भवन में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोसायटी के सदस्य शहीद मदनलाल धींगड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा दीप प्रज्जवलित करके, राष्ट्र की आजादी के लिए उनके महान बलिदान बारे भी विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में प्रधान अशोक सरदाना, संस्थापक लव कुमार धींगड़ा, उपप्रधान विनोद कुकड़ेजा, गवर्निंग बाडी सदस्य चन्दर कुकड़ेजा तथा नरेन्द्र कुमार अरोड़ा शामिल थे।