शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी पलवल के सदस्यों ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा

शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी पलवल के सदस्यों ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा
शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाते हुए।

पलवल
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी पलवल के तत्वावधान में शहीद धींगड़ा भवन में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिन्द का जय घोष कर वातावरण को देश भक्तिमय बना दिया। सदस्यों ने राष्ट्रीय गान भी गाया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में प्रधान अशोक सरदाना, संस्थापक लव कुमार धींगड़ा, उपप्रधान विनोद कुकड़ेजा, सचिव विवेक कुमार, गवर्निंग बाडी सदस्य चन्दर कुकड़ेजा, सुरेश सेठी के अलावा सन्नी आहूजा, वेद प्रकाश लूथरा, दीनानाथ कुकड़ेजा, जगदीश डंग व कैलाश धींगड़ा उपस्थित थे।