राजकीय महाविद्यालय पलवल की एन.सी.सी. छात्राओं का स्वतन्त्रता दिवस पर उत्कर्ष प्रदर्शन

पलवल
राजकीय महाविद्यालय, पलवल के प्राचार्य डॉ. तरुण सैनी द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय की एन.सी.सी. की 22 छात्राओं द्वारा की गई स्वतन्त्रता दिवस पर सर्वोत्तम परेड के लिये सराहना की गई । प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों तथा उनकी कमाण्डर ज्योति छात्र परेड के लिये सराहना की तथा सम्मानित किया गया।15 अगस्त पर जिला स्तर पर राज्यमंत्री राजेश नागर की उपस्थित में पुलिस प्रशासन, होम गार्ड, महाविद्यालय व स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा परेड की गई थी, जिसमें कई स्कूलों व पुलिस जवानों के उपरान्त शिक्षण संस्थाओं में सबसे उत्तम परेड राजकीय महाविद्यालय पलवल की छात्राओं की रही। उन्हें राज्य मन्त्री व जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। डॉ. दीपिका CTO एनसीसी के नेतृत्व में छात्राओं की परेड को सभी ने सराहना की। प्राचार्य तरुण सैनी ने सबका सम्मान किया तथा भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया।