नूंह के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय चावला हुए सेवानिवृत्त

नूंह के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय चावला हुए सेवानिवृत्त
कर्नल संजय चावला का सेवानिवृत्त कार्यक्रम मनाते हुए अधिकारीगण
💡
कर्नल संजय चावला का सेवानिवृत्त कार्यक्रम मनाते हुए अधिकारीगण

पलवल
हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय चावला (वीएसएम) के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूबेदार मेजर रामू सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्नल संजय चावला ने भारत और विदेशों में भी कई स्थानों पर सेवाएं दी हैं। विशेष रूप से लेह, कारगिल, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, उधमपुर, कश्मीर घाटी में और 2013 से 2016 तक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, मानेसर में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध बटालियन की कमान भी संभाली। कमांडिंग आफिसर कर्नल संजय चावला का सम्मान पूर्वक विदाई समारोह संपन्न हुआ। नवनियुक्त कमांडिंग आफिसर कर्नल अमित बिष्ट (एसएम) ने उनके पश्चात कार्यभार संभाला। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर पूरी यूनिट के स्टाफ मेंबर, एनसीसीअधिकारी लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल, लेफ्टिनेंट मनीष अग्रवाल, सेकेंड ऑफिसर रिंपल रानी एवं कई सीटीओ भी मौजूद रही ।कर्नल संजय चावला द्वारा सभी का बहुत आभार प्रकट किया गया तथा सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।