नववर्ष की पहली तारीख को हथीन मेंं होगा जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन
पलवल
जिला प्रशासन की ओर से इस बार जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन बृहस्पतिवार एक जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एसडीएम कार्यालय हथीन में किया जाएगा जबकि उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पलवल स्थित लघु सचिवालय सभागार में किया जाएगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि एक ही स्थान पर समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा सके। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आमजन की समस्याओं, शिकायतों एवं आवेदनों की सुनवाई की जाएगी और मौके उनका पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे जिला व उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करवाएं।