भाजपा के पलवल जिला अध्यक्ष ने किया अपनी कार्यकारणी का विस्तार

भाजपा के पलवल जिला अध्यक्ष ने किया अपनी कार्यकारणी का विस्तार
भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भाजपा के वरिष्ठ नेता डा० हरेंद्र पाल राणा व लीलाधर वर्मा

पलवल
भाजपा के पलवल जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया है। उन्होने जिला संगठन का विस्तार करते हुए 6 जिला उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, 6 सचिव बनाए हैं। दिनेश भाटी, राकेश चौहान, प्रवीण ग्रोवर, ईश्वर सिंह, महेश जाखड़ और नरेन्द्र नंबरदार को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। दिनेश कौशिक व जय राम प्रजापति को जिला महामंत्री बनाया गया है। इसके इलावा एकता चौधरी, बिन्दू डकोलिया, रेखा, भारती, ममता भारद्वाज, दीपक तोमर को सचिव बनाया गया है। सोनू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, तारा चंद बघेल को कार्यालय सचिव, प्रेम सिंह राठोर को प्रवक्ता, आईटी प्रमुख मोनू शर्मा, सोशल मिडिया प्रमुख हरदेव पाठक, मिडिया प्रमुख सागर चौहान को बनाया गया है।