पलवल के ऐतिहासिक बलदेव छट मेले में 22 अगस्त से आरम्भ हो चुकी है रामलीला

पलवल के ऐतिहासिक बलदेव छट मेले में 22 अगस्त से आरम्भ हो चुकी है रामलीला
💡
रामलीला का मंचन 29 अगस्त तक चलेगा

पलवल
पलवल के ऐतिहासिक बलदेव छट मेला जो कि 17 अगस्त से आरम्भ हो चूका है इसका उद्घाटन हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत 22 अगस्त से बलदेव छट मेला द्वारा 9 दिनों का भव्य रामलीला का मंचन कमेटी चौक स्थित श्यामा कुंज मे वृन्दावन के मशहूर कलाकार लाला लेखराज ओमप्रकाश के माध्यम से श्री राम श्याम लीला संस्थान द्वारा किया जा रहा है। रामलीला का कार्यक्रम 22 अगस्त से प्रारम्भ होकर 29 अगस्त तक चलेगा। रामलीला का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्यामा कुंज के प्रांगण में चलेगा। रामलीला के कार्यक्रमों में शहर के प्रमुख लोग भी शिरकत करेंगे और आसपास से आए हुए लोग भक्ति में होकर रामलीलाओं का आनंद लेंगे।