श्री गीता भवन पलवल में मनायी जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

श्री गीता भवन पलवल में मनायी जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

पलवल
श्री गीता भवन ट्रस्ट कालड़ा कॉलोनी पलवल, श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाएगी। इस उत्सव में आप सह-परिवार सादर आमंत्रित हैं। कृप्या उत्सव में शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का आनंद प्राप्त करें। श्री गीता भवन के प्रधान सुरेश कालड़ा ने बताया कि शनिवार 16 अगस्त को सांय 7 बजे ज्योति प्रचंड होगी। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव तक भजन, संकीर्तन होंगे। इस अवसर पर भजनोपदेशक गिरिजेश शर्मा अपने भजनों द्वारा लोगों का मनमोह लेंगे। श्री कालड़ा ने बताया कि सूबेदार मोहन लाल मुख्य संरक्षक, देवेन्द्र कालड़ा उपप्रधान, प्रमोद कालड़ा सचिव, नितिन कालड़ा कोषाध्यक्ष, नव युवक एकता संगठन व महिला मंडल का योगदान सराहनीय रहेगा।