श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने शुरु किया पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट
पलवल
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इस सत्र से पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट शुरू कर दिया है। एक वर्ष का यह डिप्लोमा विश्वविद्यालय के गुरुग्राम ट्रांजिट ऑफिस में चलेगा। ऑन द जॉब ट्रेनिंग के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू पहले ही हो चुका है।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट एविएशन के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसरों को देखते हुए शुरू किया गया है। देश में एयरपोर्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन ऑपरेशंस और मैनेजमेंट के लिए प्रशिक्षित लोगों की कमी है। विश्वविद्यालय में चल रहे यूजी डिप्लोमा इन एयरलाइंस मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी विद्यार्थियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। इसलिए अब पीजी डिप्लोमा शुरू किया गया है।