एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल पलवल द्वारा फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 का होगा आयोजन
पलवल
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल, पलवल द्वारा फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य मेधावी, प्रतिभाशाली एवं भविष्य-क्षम विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्याधारित शिक्षा से जोड़ना है। यह परीक्षा कक्षा नर्सरी से नौवीं और ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भागीदारी अपेक्षित है।विद्यालय का मानना है कि शिक्षा केवल अंक अर्जित करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं स्पष्ट सोच के साथ जीवन के लिए तैयार करना आवश्यक है। फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट इसी उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। विद्यालय द्वारा इस छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएँगी।
90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100% तक छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 90% तक छात्रवृत्ति एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को 100% तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल वर्तमान में नेप हाइब्रिड लर्निंग मॉडल के अंतर्गत शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिसमें विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है। अवधारणा-आधारित एवं अनुप्रयोग-उन्मुख शिक्षण संचार कौशल और आलोचनात्मक सोच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जागरूकता भावनात्मक और आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता अनुशासन एवं जीवन कौशल विद्यालय के चेयरपर्सन सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा हमारा विश्वास है कि प्रत्येक बचा विशेष प्रतिभा लेकर आता है। हमारा प्रयास है कि हम उस प्रतिभा को पहचानें, प्रोत्साहित करें और सही दिशा दें। यह छात्रवृत्ति परीक्षा उसी दृष्टिकोण का परिणाम है। विद्यालय अभिभावकों को यह आश्वासन देता है कि एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार एवं कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को सुरक्षित, सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाया जाता है। उन्होने बताया कि फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 रविवार 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन लिंक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकते हैं। फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 यह दर्शाता है कि पलवल क्षेत्र में शिक्षा को लेकर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में गहरी जागरूकता है। एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक एवं सामाजिक पहलों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।