पलवल में चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक हुआ समापन

पलवल में चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक हुआ समापन
चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में राजस्व मंत्री विपुल गोयल व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए।
💡
समापन समारोह में राजस्व मंत्री विपुल गोयल और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
💡
नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में 26 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने की प्रतिभागिता

पलवल
पलवल शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जा रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग का रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ सफलता पूर्वक समापन हो गया। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आगाज जितने शानदार और बेहतरीन तरीके से हुआ समापन भी उतने ही शानदार और बेहतरीन ढंग से हुआ। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के समापन पर हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि तथा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकमानाएं दीं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप भाग लेने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के उपरांत देश सहित हरियाणा प्रदेश में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार की दूरदर्शी व प्रभावशाली नीतियों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि यदि वे कड़ी मेहनत करेंगे, तो सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने आयोजन समिति को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि भारत देश और हरियाणा प्रदेश की प्रतिष्ठा आज पूरी दुनिया में बढ़ी है और देश और प्रदेश के खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सफलता की कुंजी कड़ी मेहनत और ईमानदारी में छिपी है। यदि खिलाड़ी दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ निरंतर प्रयास करें तो वे अधिक पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। इस मौके उन्होंने उपस्थिति को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा सिर्फ दूध, दही, खानपान या फिर खेती-किसानी के लिए ही नहीं जाना जाता। आज हरियाणा खेलों व खिलाड़ियों का हब बन चुका है। चाहे जो भी खेल हो हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में अपना डंका बजा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई खिलाड़ीअपने खेल के दम पर देश-दुनिया में जीत का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के दम पर हरियाणा आज ओलम्पिक सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने पलवल जिला के युवाओं का आह्वान किया कि वे खेलों में आगे बढ़े और देश-प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें, जिसके लिए सरकार की ओर से उनका हर संभव सहयोग किया जाएगा। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी खेल के हर  मैदान पर हौसले, मेहनत और जीत की एक नई कहानी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला में राष्ट्र स्तर की नेटबॉल चैंपियनशिप का प्रतियोगिता का आयोजन होना हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के लिए गर्व व गौरव की बात है। उन्होंने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के भव्य आयोजन के लिए नेशनल नेटबॉल विकास समिति एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चार दिवसीय नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप के भव्य व सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देश के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन एवं नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत अभिवादन व्यक्त किया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित हो रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने अधिकतम 38 प्वाइंट लेकर प्रथम तथा केरल की टीम ने 28 प्वाइंट लेकर द्वितीय और तेलांगना व पंजाब की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने 21 प्वाइंट लेकर प्रथम और पंजाब की टीम ने 17 प्वाइंट लेकर द्वितीय तथा राजस्थान व छत्तीसगढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, खेल विभाग के उप निदेशक राममेहर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह सहित काफी संख्या में आमजन व युवा उपस्थित रहे।