संसार में सबसे बड़ा दान अभय दान है - स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

पलवल
जवाहर नगर कैम्प स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर पलवल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज ने कहा कि संसार में सबसे बड़ा दान अभय दान है। इससे हमेशा के लिए भय की निवृति हो जाती है। स्वामी जी ने कहा कि भव सागर से हमेशा के लिए आने जाने का छुटकारा मिल जाए। ऐसा करने वाले केवल गुरुदेव ही हैं। स्वामी जी ने कहा कि गुरुदेव से यह कहना चहिए कि मैं हूं मांगन मंगता हारा। दूसरे दिन के सत्संग में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधायक दीपक मंगला, मार्किट कमेटी के चेयरमेन पंकज विरमानी, पंजाबी सभा के पूर्व प्रधान एलडी वर्मा, पार्षद अनिल गौसांई, पार्षद पति अभिषेक वलेचा, भाजपा पलवल के मंडल अध्यक्ष प्रवीन ग्रोवर, सनातन धर्म मंदिर कैंप के प्रधान बालू नारंग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।