पलवल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ सफलता पूर्वक हुआ समापन

पलवल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ सफलता पूर्वक हुआ समापन
💡
समापन समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
💡
विजेता टीमों और खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

पलवल
पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीन दिवसीय कबड्डी और तीरंदाजी के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुक्रवार को पारितोषिक वितरण के साथ सफलतापूर्वक समापन हो गया। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आगाज जितने शानदार और बेहतरीन तरीके से हुआ समापन भी उतने ही शानदार और बेहतरीन ढंग से हुआ। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन समारोह में हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकमानाएं दीं।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार की दूरदर्शी व प्रभावशाली नीतियों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन प्रतियोगिता में विजयी रही टीमों और खिलाड़ियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। तीरंदाजी में महिला वर्ग में ऑवरऑल ट्रॉफी में जिला फरीदाबाद चैंपियन बना, दूसरे स्थान पर जिला सोनीपत की टीम और तीसरे स्थान पर जिला गुरूग्राम की टीम रही। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में जिला गुरुग्रामओवरऑल चैंपियन रहा। दूसरे स्थान पर जिला फरीदाबाद की टीम और जिला हिसार की टीम तीसरे स्थान पर रही।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के कंपाउंड राउंड के व्यक्तिगत मुकाबलों में महिला वर्ग में जिला रोहतक की वरुनी, जिला गुरुग्राम की जिया तथा जिला सिरसा की तानिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। वहीं पुरुषों में जिला गुरुग्राम के अद्वितीय ने प्रथम, जिला फरीदाबाद के शिवम ने द्वितीय और जिला गुरुग्राम के पृथ्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम इवेंट में लड़कियों में जिला फरीदाबाद पहले, जिला सिरसा दूसरे और जिला गुरुग्राम की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जिला गुरुग्राम प्रथम, जिला सोनीपत द्वितीय और जिला फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। मिक्स इवेंट में जिला गुरुग्राम की टीम पहले, जिला रोहतक की टीम दूसरे और जिला पलवल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
तीरंदाजी के रिसिक्योर राउंड के व्यक्तिगत मुकाबलों में जिला फरीदाबाद की तमन्ना पहले, जिला फरीदाबाद की रीया दूसरे स्थान पर तथा जिला सोनीपत की जन्नत तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जिला फरीदाबाद का अनुज प्रथम, जिला हिसार का मयंक द्वितीय और जिला सिरसा का जश्रदीप तृतीय स्थान पर रहा। टीम इवेंट में लड़कियों में जिला फरीदाबाद पहले, जिला सोनीपत दूसरे और जिला गुरुग्राम तीसरे स्थान पर रहा। इस इवेंट के पुरुष वर्ग में जिला हिसार प्रथम, जिला रोहतक द्वितीय और जिला फरीदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। मिक्स इवेंट में जिला सोनीपत पहले, जिला हिसार दूसरे और जिला झज्जर तीसरे स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हिसार पहले, जींद दूसरे और सोनीपत और रोहतक संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हिसार ने 40 अंक प्राप्त कर जींद को 4 अंकों से मात दी। वहीं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में करनाल ने पहला, जींद ने दूसरा और सोनीपत और हिसार ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में करनाल ने 38 अंक प्राप्त कर जींद को 3 अंकों से हराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, खेल विभाग के उप निदेशक राममेहर सिंह, जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह, जिला महामंत्री पलवल दिनेश शर्मा, राजेंद्र सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति व युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।