जेजेपी पार्टी में महिलाओं को कैसे जोड़ा जाए इस पर किया गया मंथन

पलवल
जेजेपी पार्टी अपनी सक्रियता बढ़ा रही है, वहीं आज सोमवार को एससी की एक मीटिंग डकोरा गांव में रखी गई। जिस में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक पूर्व विधायक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतबीर डकोरा ने की। एससी सेल को कैसे मज़बूत किया जाए, इस पर गंभीर मंथन किया गया। वहीं दूसरी तरफ गांव बंचारी में प्रदेश अध्यक्षा रजनी मलिक का गांव की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ प्रदेश प्रभारी किरण पुनिया भी पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता भरद्वाज ने की। जेजेपी पार्टी ने महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया था। जेजेपी पार्टी से महिलाओं को कैसे जोड़ा जाए इस पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, देशराज चौहान, हरदेव चौहान, हाशिम खान, नरवीर सौरोत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।