पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी

पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी

पलवल
यातायात पलवल प्रभारी निरीक्षक जगवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर से किठवाड़ी चौक पलवल NH-19 से पलवल अलीगढ़ रोड पेलक इंटरचेंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शुरू होना प्रस्तावित है जिसके मध्य नजर पलवल यातायात पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है । अलीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन बस, कार क्रमशः रसूलपुर या अलावलपुर चौक से अपने गंतव्य तक जाएं। इसके अलावा ट्रक या और भी भारी वाहन KMP/KGP होते हुए अपनी गंतव्य पर पहुंचे। पलवल पुलिस द्वारा जारी की गई उपरोक्त ट्रेफिक एडवाइजरी का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।