महर्षि शांडिल्य गुरुकुलम में शहीदी सप्ताह के अंतर्गत तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

महर्षि शांडिल्य गुरुकुलम में शहीदी सप्ताह के अंतर्गत तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

पलवल
महर्षि शांडिल्य गुरुकुलम लाडियाका गांव में शहीदी सप्ताह के अंतर्गत तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें दीपक शर्मा ने कहा कि आज उन देशभक्तों को याद करने का समय है जिन्होंने इस देश के सनातन धर्म को शाश्वत रखा और अपने जीवन को भारत माता के लिए बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्त जो बचपन में ही दीवार चिनवा दिए गए, उन पर हम सबको गर्व है शहीदी सप्ताह 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मनाया जाता है। आचार्य राजेश ने कहा तुलसी पूजन दिवस भारत में करोड़ों वर्ष पहले से ही मनाया जाता है। भारत के पुराने और वेद शास्त्रों में भी तुलसी बरगद और पीपल के पेड़ का बड़ा महत्व है हमारे देवताओं का निवास माना जाता है। औषधीय पौधे के साथ-साथ हमारे लिए गुणकारी स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। अनेकों बीमारियों का इलाज भी इन औषधि और देव निवास बरगद पीपल और तुलसी के पेड़ों में किया जाता है। हमारे वेद शास्त्र इनका बहुत बड़ा योगदान और बड़ा महत्व दर्शाया गया है। इस अवसर पर मोहन दत्त प्रवक्ता, कुलदीप शर्मा कुमार पाल, छतर सिंह, देवेंद्र व अन्य लोग उपस्थित रहे।