आर्य समाज शहर पलवल के यशवीर कुमार वीर बने प्रधान

पलवल
आर्य समाज शहर पलवल का त्रिवार्षिक चुनाव दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पातली गेट पलवल में प्रधान पद हेतु चुनाव हुआ जिसमें यशवीर कुमार वीर को प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में प्रदीप सरदाना प्रधान श्रद्धानंद नगर न्यू कॉलोनी,पलवल व चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार एवं चुनाव अध्यक्ष जगबीर गिरधर संरक्षक आर्य समाज शहर पलवल द्वारा संविधानिक तरीके से शांति पूर्वक संपन्न कराया गया। अपनी नियुक्ति पर यशवीर कुमार वीर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हे यह पद दिया है, उनकी हर संभव कोशिश रहेगी कि वे खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। तथा हर सदस्य को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।