जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पलवल
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वाधान में जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन योगाचार्य गुरमेश सिंह के सानिध्य में मुस्कान गार्डन, गांधी आश्रम पलवल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गौरव गौतम, मंत्री हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने द्वीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युद्ध वीर सिंह तेवतिया ने की व विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र कुमार गुप्ता, यतेंद्र डागर जोर खेड़ा अध्यक्ष, हथीन मंडल तथा जगदीश रावत तहसील पतंजलि प्रभारी रहे। विकास पाचेरी ने बताया की योगासन टूर्नामेंट के केंद्र से आए अरुण कुमार ऑब्जर्व थे तथा जिले के 6 ब्लॉकों से 125 योग खिलाड़ियों में स्कूल, कॉलेज, योग संस्थाएं व अकैडमियो के छात्र-छात्राओं व महिला-पुरुषो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका लक्ष्मण सिंह देशवाल प्रतियोगिता निर्देशक, राजबाला योगा कोच, नीरज योगा कोच, उषा, बबीता, नवीन चेची,अजय भारद्वाज ने निभाई तथा मंच संचालन प्रशांत योगी ने किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला उपायुक्त पलवल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। जयराम प्रजापति जिला महासचिव भारतीय जनता पार्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग के 10 इवेंट किए गए। ट्रेडिशनल इवेंट में 10 से 14 आयु वर्ग लड़कों में हर्ष, जगत, अभय, 10 से 14 लड़कियों में सोनिया, विशाखा, दिव्या, 14 से 18 आयु वर्ग लड़कों में भव्य, प्रशांत, महेश, 14 से 18 आयु वर्ग लड़कियों में मोनिका, अंजलि, राधिका 18 से 28 लड़कों में भविष्य, दुष्यंत, विशाल 18 से 28 लड़कियों में कोमल, अंजलि, चंपा 28 से 35 लड़कों में रणवीर, सोनू, नवीन लड़की वर्ग में राजबाला, नीरज, उषा व योग मास्टर आयु वर्ग में लक्ष्मण सिंह देशवाल और महिला वर्ग में शोभा विजेता रहे । इसी प्रकार कलात्मक व इंडिविजुअल इवेंट्स में सब जूनियर गर्ल्स 10 से 14 आयु वर्ग में विशाखा, तनीषा, किंजल, कोमल, हिमांशी, प्रिया, अवंतिका विजेता रही, जूनियर गर्ल्स 14 से 18 आयु वर्ग में विधि, ज्योति, सृष्टि, शशि बाला, अंजलि, पायल, यशोदा और प्राची विजेता रही। सीनियर गर्ल्स 18 से 28 आयु वर्ग में अंजलि, हिमांशी, कोमल, नेहा, गायत्री, सेम्पी विजेता रही। आगामी होने वाली हरियाणा राज्य योगासन खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।