राजकीय कन्या विद्यालय अलावलपुर में हुआ युवा संसद कार्यक्रम

राजकीय कन्या विद्यालय अलावलपुर में हुआ युवा संसद कार्यक्रम
राजकीय कन्या विद्यालय अलावलपुर में लगी युवा सांसद में भाग लेते स्कूली छात्रा

पलवल
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में आज युवा संसद का आयोजन किया गया। राजेश कुमारी प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ युवा सांसद को विद्यालय में मूर्त रूप दिया। पक्ष-विपक्ष में सकारात्मक बहस हुई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा स्पीकर की भूमिका के रूप में छात्र संजना कुमारी का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिसकी सभी ने प्रशंसा की एवं प्रधानमंत्री के रूप में निशा कुमारी की भूमिका रही। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया और कहा की विद्यालय में संसद के आयोजन से बच्चों में नेतृत्व का विकास होता है और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल की भूमिका योगेश डागर एवं विमलेश कुमारी ने निभाई। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में राजेश कुमारी, लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल, मोहन दत्त, विनोद डागर, नीरज पालीवाल ने अपना योगदान दिया।